
Up News-विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत दो विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी से मिलकर कर विद्यालय भवनों की जर्जर स्थिति को लेकर शिकायत दर्ज कराई।
प्राथमिक विद्यालय मल्हौली के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय का भवन कई वर्षों पुराना है। बारिश के दिनों में छत टपकनें लगती है। जिससे कक्षाओं के संचालन में बाधा उत्पन्न होती है और बच्चों व स्टाफ की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बनी रहती है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगवाई पठनान के प्रधानाध्यापक ने भी विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति को लेकर शिकायत की। उन्होंने बताया कि भवन की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि बारिश के दौरान भवन के अंदर रहना खतरनाक हो जाता है। विद्यालय में फिलहाल केवल एक अतिरिक्त कक्ष है। जबकि पुराने भवन में आईसीटी लैब, कंप्यूटर और अन्य शैक्षिक सामग्री रखी जाती है। लगभग 6 माह पूर्व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा निरीक्षण के पश्चात गंगवाई पठनांन विद्यालय को जर्जर भवनों की सूची में 15 वें क्रमांक पर दर्ज किया गया है।फिर भी भवन की नीलामी अथवा निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।
प्रधानाध्यापकों ने मांग की है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा और बेहतर शिक्षण व्यवस्था के लिए शीघ्र ही नए भवन का निर्माण कराया जाए।
इस संबध में खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बताया विद्यालयों से प्राप्त शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जा रहा है। जल्द ही उचित कार्यवाही की जाएगी।