
Up News- गहराता जा रहा है।मंदिर की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर मवेशी बांधे जा रहे है।जिससे मंदिर की पवित्रता और श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है।
स्थानीय नगर पंचायत सिद्धौर के लम्बौआ निवासी हनुमान पुत्र बदलू, मुनेश्वर पुत्र रामेश्वर एवं बृजेश कुमार ने उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत कर आरोप लगाया कि गांव के ही स्वामी प्रसाद पुत्र कल्लू मंदिर परिसर की भूमि पर मवेशी बांधकर कब्जा करना चाहते हैं।
मंदिर परिसर का सीमांकन कर बाउंड्री वॉल का निर्माण करना चाह रहे थे।जिसको लेकर स्वामी प्रसाद ने रोक लगा दी है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिर की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए और मंदिर परिसर की सुरक्षा हेतु शीघ्र बाउंड्री वॉल निर्माण की अनुमति दी जाए।