Up News- सेवानिवृत्त लेखपाल के सम्मान में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

Up News- तहसील क्षेत्र में तैनात वरिष्ठ लेखपाल शिव शंकर गुप्ता गुरूवार को सेवानिवृत हो गए, तहसील सभागार में अधिकारियों कर्मचारियों एवं लेखपाल साथियों ने उन्हें समारोह पूर्वक भाव भीनी विदाई दी।
इस मौके पर अपने संबोधन में उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह ने कहा कि शिव शंकर गुप्ता का कार्यकाल सराहनीय के साथ -साथ बेदाग रहा है उनकी सेवा पुस्तिका में उन्नाव के जिलाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने की प्रविष्टि की गई थी जो अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके अलावा वह जहां-जहां भी तैनात रहे वहां के अधिकारियों ने उनकी सेवा को उत्कृष्ट बताते हुए उनकी कर्मठता की तारीफ की। सेवा पुस्तिका में कहीं भी लाल कलम नहीं लगा जो अपने आप में बहुत ही सराहनीय रहा। श्री सिंह ने कहा की अब वह अपने परिवार के बीच रहकर सुख मय जीवन व्यतीत करें यही हमारी शुभकामना है.
इस मौके पर तहसीलदार महिमा मिश्रा नायब तहसीलदार उमेश द्विवेदी एवं सुधाकर पांडे सहित सभी कानूनगो लेखपाल एवं पत्रकारों ने भी उन्हें विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्रा ने किया।

बॉक्स:-
यूनानी चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर अजीज अहमद भी हुए सेवानिवृत

इसी क्रम में मोहम्मदपुर कीरत स्थित राजकीय यूनानी चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर अजीज अहमद भी गुरुवार को सेवानिवृत हो गए,अस्पताल के प्रभारी डा अशफ़ाक़ अहमद सहित कर्मचारी एवं गांव के नागरिको ने उन्हें इस मौके पर विदाई दी डॉक्टर अजीज अहमद का कार्यकाल भी बड़ा ही सराहनीय रहा एक डॉक्टर के रूप में उन्होंने क्षेत्र के लोगों की सेवा की तथा समयबद्ध तरीके से अस्पताल पहुंचकर मरीजों की उचित देखरेख करते रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button