
Up News- कोतवाली बदोसराय के अंतर्गत ग्राम रसूलपुर में गुरुवार दोपहर एक विवाहिता की पंखे में करंट लगने से मौत हो गई।मृतका नाजमीन पत्नी राहत अली आंगनबाड़ी केंद्र से अपने बच्चे के लिए पोषाहार लेकर घर लौटी थी। घर पहुंचने पर उसने पंखा चलाया और चारपाई पर लेट गई। जब उसने पंखे को अपनी तरफ मोड़ने का प्रयास किया, तब पंखे में आ रहे करंट की चपेट में आ गई।करंट लगने पर नाजमीन ने हाथ पीछे खींचा, लेकिन इसी दौरान पंखा उसके ऊपर गिर गया। इससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया।
पड़ोसियों ने जब पंखे को हटाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।घटना के समय नाजमीन का पति घर पर मौजूद नहीं था। केवल उसका एक वर्षीय पुत्र लकी वहां था। सूचना मिलने पर थाना दरियाबाद के ग्राम कमोली से उसके मायके वाले मौके पर पहुंचे।मायके पक्ष ने चेहरे पर निशान देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पति की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मायके पक्ष के लोग हत्या किये जाने की शंका व्यक्त किया है।