
Up News- सोरांव समेत आस पास के थाना क्षेत्रों से चोरी हुए सोलर पैनल को पुलिस ने गुरुवार को लूसनपुर पुलिया के पास से बरामद कर लिया। सोरांव पुलिस ने मौके पर चार बदमाशों को भी दबोच लिया। पिकअप पर लदे सोलर पैनल को बदमाश बेचने के प्रयास में थे। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए सोलर पैनल को कब्जे में लेकर सभी बदमाशों को जेल भेज दिया।
सोरांव के जमुई और सरायदीना गांव से कुछ दिनों पूर्व लगभग एक दर्जन सोलर पैनल बदमाशों द्वारा गायब कर दिया गया था। जबकि अन्य थाना क्षेत्रों से भी सोलर पैनल चोरी की खबरें आई थी। मामले को लेकर उच्चाधिकारियों ने एसओजी और सर्विलांस सेल को सोलर पैनल चोरों के गिरोह को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। गुरुवार को एसओजी को सूचना मिली कि कुछ लोग पिकअप वाहन पर सोलर पैनल लादे हुए लूसनपुर पुलिया के पास मौजूद हैं।
टीम ने दबिश देकर पिक अप को कब्जे में लेकर थाने आई। पिक अप में 18 सोलर पैनल लादे गए थे। वाहन में मौजूद चारों व्यक्तियों से पूछताछ में एक ने अपना नाम संगमलाल पुत्र संतबहादुर निवासी लोकापुर बिसानी मऊआइमा दूसरे ने दिनेश कुमार सरोज पुत्र रामलखन गधीना सोरांव तीसरे ने यशवंत कुमार पुत्र गोरेलाल निवासी सिकंदरपुर मऊआइमा और चौथे ने अमन सिंह पुत्र श्रवण कुमार निवासी बारीडीह मऊआइमा बताया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह वाहन से गांव गांव जाकर रेकी करते थे और सुनसान वाले स्थान पर लगे सोलर पैनल पिक अप वाहन पर लादकर एक स्थान पर एकत्र कर बाद में सस्ते दामों पर बेच देते थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। टीम के प्रभारी निरीक्षक सुख चैन तिवारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने सोरांव समेत कई अन्य इलाकों में सोलर पैनल चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
रिपोर्ट संजीव गुप्ता सोरांव