Up News-सर्पदंश की किसी भी घटना में बिना समय गंवाए पीड़ित को नजदीकी अस्पताल पहुंचाएं-एसडीएम

Up News-बरसात के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। जनहानि को रोकने के लिए प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। तहसील प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि सर्पदंश की किसी भी घटना में बिना समय गंवाए पीड़ित को नजदीकी अस्पताल पहुंचाएं, जिससे एंटी स्नेक वेनम के जरिए समय पर उपचार हो सके।
एसडीएम अनुराग सिंह व तहसीलदार महिमा मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध है, जिससे सर्पदंश से पीड़ितों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि झाड़-फूंक के बजाय लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए।प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस विषय में अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें।

Show More

Related Articles

Back to top button