
UP News-विधानसभा क्षेत्र 128 बरखेड़ा के विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विस्थापित परिवारों के हित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय पर गहरी कृतज्ञता प्रकट की है। उन्होंने इसे “वर्षों की तपस्या और संघर्ष का प्रतिफल” बताया।
पूर्वी पाकिस्तान से आए विस्थापितों को मिलेगा भूमि पर अधिकार
सोमवार को लखनऊ स्थित कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) से विस्थापित होकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बसे परिवारों को विधिसम्मत भूस्वामित्व अधिकार दिए जाएंगे।
इस फैसले से पूरनपुर क्षेत्र के लगभग 25 गांवों समेत प्रदेश के हजारों विस्थापित परिवारों को स्थायित्व, सुरक्षा और सम्मान का अधिकार प्राप्त होगा।
UP News-Read Also-Pratapgarh News-प्रतापगढ़ में आरओ/एआरओ परीक्षा को सकुशल कराने के लिए डीएम ने की बैठक
विधायक ने जताया मुख्यमंत्री के प्रति आभार
विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने इस निर्णय को “ऐतिहासिक और भावनात्मक राहत” देने वाला बताते हुए कहा—
“यह केवल एक निर्णय नहीं, बल्कि हजारों विस्थापित परिवारों के आत्मसम्मान और अधिकार की पुनर्स्थापना है। मुख्यमंत्री योगी जी ने संवेदनशीलता और दूरदर्शिता का परिचय देते हुए वर्षों पुरानी उपेक्षा को समाप्त किया है।”