UP News: पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी उतरौला प्रमोद कुमार यादव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में –
UP News: also read- Meerut: गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
आज दिनांक 31.07.2024 को थाना कोतवली उतरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 166/2024 धारा 305(ए)/331(2) बी0एन0एस0 से संबंधित प्रकरण का अनावरण करने हेतु गठित टीम द्वारा खास सूचना पर अज्ञात चोरो की पहचान कर भड़वाजोत नहर पुलिया के पास रामपुर बगनहा जाने वाले मार्ग से मोटर साइकिल सवार जाते हुए तीनों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के माल की बरामदगी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया ।