UP News: आधा दर्जन कम्पनियों को प्रदेश में निवेश की दी गई स्वीकृति जल्द ही जारी होगा लेटर ऑफ कम्फर्ट

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरूवार को लोकभवन में सम्पन्न मंत्री परिषद की बैठक में उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर निवेश के लिए आधा दर्जन कम्पनियों को स्वीकृति प्रदान करते हुए लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। जिसके बाद अब जल्द ही सभी कम्पनियों को लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किया जाएगा। विभिन्न कम्पनियों की परियोजनाओं के प्रारम्भ होने से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा।

मंत्री परिषद की बैठक के बाद वित मंत्री सुरेश खन्ना के साथ पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 को लागू करते हुए प्रदेश में निवेश करने वाली इकाईयों को छूट, अनुदान एवं वित्तिय सुविधाएं प्रदान किए जाने का प्राविधान है। जिसके तहत कम्पनियों को लेटर ऑफ कम्फर्ट प्रदान किया जाता है।
मंत्री नन्दी ने बताया कि गुरूवार को मंत्री परिषद की बैठक में प्रदेश के विभिन्न स्थानों निवेश के लिए आधा दर्जन कम्पनियों को स्वीकृति प्रदान करते हुए लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे मंत्री परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। जिनमें जेके सीमेंट लिमिटेड प्रयागराज में 450.92 करोड़, मून बेवरेजेस लिमिटेड हापुड़ में 469.61 करोड़, सिल्वरटन पल्प एंड पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड मुजफ्फरनगर में 403.88 करोड़, ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड लखीमपुर खीरी में 399.74 करोड़, चांदपुर इंटरप्राइजेज लिमिटेड बिजनौर में 273.9 करोड़ की परियोजना शामिल है। श्री सीमेंट नॉर्थ प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व में निर्गत एलओसी में अंकित फर्म के नाम में परिवर्तन को स्वीकृति प्रदान की गई।

प्रयागराज के बारा तहसील में जेके सीमेंट लिमिटेड द्वारा स्थापित प्लांट में अगस्त 2024 से 380 करोड़ की लागत से 20 लाख टन क्षमता वाले सीमेंट प्लांट स्थापना हो चुकी है। जहां प्रोडक्शन जारी है। वहीं द्वितीय फेज के तहत जेके सीमेंट प्लांट 71 करोड़ रूपए की लागत से जल आधारित पेंट प्लांट का शुभारम्भ करने जा रहा है। जिसकी तैयारी करीब-करीब पूरी कर ली गई है। जुलाई या अगस्त महीने में पेंट प्लांट से उत्पादन की शुरूवात होगी। जिसके माध्यम से 150 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

मून बेवरेजेस लिमिटेड हापुड़ द्वारा 469.61 करोड़ के वास्तविक निवेश के साथ 19 दिसंबर 2023 से वाणिज्यिक उत्पादन प्रारम्भ कर दिया गया है। जिसे लेटर ऑफ कम्फर्ट प्राप्त होने के बाद औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन की छूट, अनुदान एवं वित्तिय सुविधाएं प्राप्त होने लगेंगी। सिल्वस्टन पल्प एंड पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रथम एवं द्वितीय चरण में 30.93 करोड़ के निवेष के साथ 30.09.2025 तक तृतीय एवं 30.10.2027 तक चतुर्थ चरण को पूरा करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।

ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड लखीमपुर खीरी द्वारा शराब, देशी शराब अनाज आधारित डिस्टलरी मध्यांचल में तीन चरणों में 399.74 करोड़ के निवेश प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके तहत प्रथम चरण का निवेष हो चुका है। वहीं अक्टूबर 2025 तक द्वितीय चरण एवं सितम्बर 2027 तक तृतीय चरण का कार्य होना है।

UP News: also read- Prayagraj: घूरपुर थाने के पास सीज हुई गाड़ियाँ बनीं दुर्घटना का कारण, प्रशासन मौन

चंदपुर इंटरप्राइजेज लिमिटेड, बिजनौर द्वारा 273.9 करोड़ के प्रस्तावित निवेश के साथ बिजनौर में विभिन्न प्रकार के पेपर उत्पादन संयंत्र के प्रथम चरण की स्थापना की जा चुकी है। द्वितीय एवं तृतीय चरण के कार्य को पूरा करने के लिए लेटर ऑफ कम्फर्ट के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं श्री सीमेंट नॉर्थ को पूर्व में निर्गत एलओसी में अंकित फर्म के नाम में परिवर्तन को स्वीकृति प्रदान की गई।

Show More

Related Articles

Back to top button