
UP News-सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चार न्यायाधीशों के स्थानांतरण को स्वीकृति दे दी है। इस संबंध में केंद्रीय कानून मंत्रालय द्वारा सोमवार को अधिसूचना जारी की गई।
जिन न्यायमूर्तियों का स्थानांतरण किया गया है, उनके नाम और नई नियुक्ति इस प्रकार हैं:
-
न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार मिश्र — स्थानांतरित होकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट जाएंगे
-
न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी — नियुक्त होंगे कर्नाटक हाईकोर्ट में
-
न्यायमूर्ति विवेक चौधरी — स्थानांतरण दिल्ली हाईकोर्ट में
-
न्यायमूर्ति ओमप्रकाश शुक्ल — स्थानांतरण दिल्ली हाईकोर्ट में
इस स्थानांतरण के बाद, 160 स्वीकृत न्यायाधीशों वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या घटकर मात्र 79 रह गई है, जो कि कुल स्वीकृत संख्या से आधे से भी कम है।
जजों की संख्या में गिरावट, कामकाज पर असर की आशंका
इलाहाबाद हाईकोर्ट देश का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय है, जहाँ हजारों मामलों का निपटारा रोज़ाना किया जाता है। न्यायाधीशों की संख्या में यह गिरावट, न केवल अदालत के कार्यदबाव को बढ़ा सकती है, बल्कि लंबित मामलों की संख्या में भी वृद्धि का कारण बन सकती है।
विधिक विशेषज्ञों का मानना है कि जल्द ही नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए, ताकि अदालत की कार्यक्षमता और जनता को समयबद्ध न्याय मिलने की प्रक्रिया बाधित न हो।
रिपोर्ट; राजेश मिश्रा प्रयागराज
UP News-Read Also-Prayagraj News-डिप्टी सीएम ने शहीद वॉल पर किया वृक्षारोपण, दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि