
UP NEWS- जिले के रसड़ा तहसील मुख्यालय पर स्थित नाथ संप्रदाय के नाथ बाबा मठ परिसर में सोमवार को महंत और महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नाथ मठ महंत के साथ इस प्रकार की घटना की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि रसड़ा नपा के चेयरमैन विनय जायसवाल आज अपने सहयोगियों के साथ श्रीनाथ बाबा परिसर में पहुंचे थे। परिसर में भीड़ की सूचना पर महंथ कौशलेन्द्र गिरी भी पहुंच गए। उन्होंने भीड़ लगने का कारण जानना चाहा। इसी बात को लेकर चेयरमैन समर्थकों की श्री गिरी के साथ कहासुनी हो गयी। जब महंत कौशलेन्द्र गिरी ने इसका विरोध किया तो चेयरमैन व इनके समर्थकों ने हमला कर दिया। श्री गिरी के साथ गये कुछ साथियों ने किसी तरह श्री गिरी को सुरक्षित बाहर निकाला। हमलावरों की संख्या लगभग दर्जनों बतायी जा रही है। महंत कौशलेन्द्र गिरी ने आरोप लगाया कि मैं सावन माह को लेकर नाथ बाबा मंदिर परिसर का जायजा लेने गया था। कहा कि मेरे ऊपर रसड़ा के भू माफियाओं ने हमला किया है। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि रसड़ा के उप जिलाधिकारी भी विवाद को शांत कराने की बजाय बढ़ा रहे हैं और इन लोगों को सह दे रहे हैं। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि मठ के संत पर हमला करने वाले जितनी सजा सोचे होंगे, उससे बहुत ज्यादा मिलेगी। कोई भी भू माफिया बचेगा नहीं। मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री ने भी लिया है।
UP NEWS-Read Also-Uttarakhand: प्रेमिका के दोस्तों से घबराया सनकी प्रेमी, तीन साथियों संग मिलकर सिडकुल में गला रेत हत्या