UP News-रामपुर गढ़ौवा और करीमाबाद में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रभक्ति व सामाजिक चेतना का भव्य संगम

नशा उन्मूलन, बेटी बचाओ और पर्यावरण संरक्षण पर लघु नाटिकाओं ने जीता दिल, 500 से अधिक ग्रामीण रहे उपस्थित

UP News-औरास विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय (यूपीएस) रामपुर गढ़ौवा में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति रैली निकाली गई।

विद्यालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत बच्चों ने नशा उन्मूलन, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे ज्वलंत सामाजिक विषयों पर लघु नाटिकाओं की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित ग्रामीणों और अभिभावकों को न केवल भावुक किया बल्कि जागरूक भी किया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी कालबेलिया नृत्य और देशभक्ति गीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

शानदार प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर गांव के उद्यमी संतोष गुप्ता ने ₹2500, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने ₹1000 तथा जवन करौंदी उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सचिन कटियार ने छात्रा खुशी को ₹200 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।

लगातार पाँच माह तक शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले विद्यार्थियों खुशी, उपासना, कोमल, दीपाली, शुभम, राजकुमार और अनंत को सम्मानित किया गया। साथ ही मध्यान्ह भोजन योजना को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए विद्यालय की रसोइयों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ओम प्रकाश रावत, न्याय पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक, पूर्व छात्र, अभिभावक एवं 500 से अधिक ग्रामीण उपस्थित रहे। गांव के बुजुर्गों ने विद्यालय परिवार के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की।

विद्यालय के शिक्षक प्रदीप वर्मा ने मंच संचालन करते हुए बीते दस वर्षों में विद्यालय द्वारा अर्जित शैक्षिक व सह-शैक्षिक उपलब्धियों का उल्लेख किया तथा विद्यालय की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में मिले सामुदायिक सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों शशि देवी, शाहे खुबा, रमनजीत कौर, इंद्रपाल और प्रदीप वर्मा का विशेष योगदान रहा। आकर्षक टेंट, सजावट और जलपान व्यवस्था ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।

यह आयोजन केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि शिक्षा, संस्कार और सामाजिक जागरूकता का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया।

करीमाबाद में भी हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस

इसी क्रम में सफीपुर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय करीमाबाद में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं तथा कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में शिक्षक ज्ञानेंद्र कुशवाहा, सुधीर कुशवाहा, संजीव संखवार, अमित तिवारी एवं मनोज कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षक संजीव संखवार ने 77वें गणतंत्र दिवस पर भारत को “एकता में विविधता वाला देश” बताते हुए बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन और भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा इसे विश्व की अमूल्य धरोहर बताया।

UP News-Read Also-Pratapgarh News-बेल्हा की माटी के लाल संजय मिश्र का जन्मदिन बना यादगार, नामी हस्तियों का लगा जमावड़ा

Show More

Related Articles

Back to top button