
UP News-श्रीमदभागवत कथा को लेकर कांसापुर बासूपुर में शनिवार को कलश यात्रा निकाली गयी। इसमें सैकड़ों की संख्या में शामिल महिला पुरूष श्रद्धालु सिर पर आस्था का कलश लिये भगवान वासुदेव की भक्ति में मगन दिखे। कथाव्यास आचार्य मुकेश आनंद जी महराज की अगुवाई में निकली कलश यात्रा गंाव के मन्दिरों में होते हुए गांव समीप स्थित सई नदी किनारे पहुंची। यहां मुख्य आयोजक जयन्त्री प्रसाद पाण्डेय व इन्द्रावती पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोचार के बीच विधिविधान से आदिगंगा सई का पूजन अर्चन किया। कलश यात्रा के दौरान डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों के बीच अबीर गुलाल उडाते श्रद्धालु राधाकृष्ण की भक्ति में रमे दिखे। कथाव्यास आचार्य मुकेश आनंद जी महराज ने कहा कि श्रीमदभागवत कथा महज एक धार्मिक आयोजन न होकर आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। उन्होने कहा कि श्रीमदभागवत कथा श्रवण करने से मनुष्य में सदभाव, करूणा व सत्य का संचार होता है। इस मौके पर देव नारायण पाण्डेय, रामअचल पाण्डेय, ऋषभ मिश्र, तीर्थप्रकाश दुबे आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़



