
UP News-थाना कोतवाली सदर पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या के एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात करीब तीन बजे थाना कोतवाली सदर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि करोवन रोड पर कारोवन गांव के पास हत्या के मुकदमे से संबंधित आरोपी सज्जन राठौर मौजूद है। सूचना पर पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी की। इसी दौरान आरोपी सज्जन राठौर व उसके साथी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली सज्जन राठौर के पैर में लग गई। पुलिस ने घायल आरोपी को दबोच लिया, जबकि उसका साथी संतोष मौके से भाग निकला। पूछताछ में घायल ने अपना नाम सज्जन राठौर पुत्र स्व. लाल बहादुर निवासी वृंदावन कॉलोनी, आदर्श नगर, थाना कोतवाली सदर, जनपद उन्नाव (उम्र करीब 30 वर्ष) बताया।
सज्जन ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने अपने मौसेरे भाई संतोष पुत्र स्व. कृष्ण लाल निवासी मानस विहार थाना कोतवाली सदर के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते संजय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी भैसई नौबस्ता थाना अचलगंज, वर्तमान पता गल्ला गोदाम के पीछे, थाना कोतवाली सदर की हत्या कर दी थी।
घटना 24 अक्तूबर की रात करीब 10:30 बजे उत्तम हॉस्पिटल के सामने ईंट से सिर पर वार कर की गई थी। पुलिस ने घायल आरोपी को जिला अस्पताल उन्नाव में भर्ती कराया है। फरार आरोपी संतोष की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस आदि बरामद किए गए हैं। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।



