
UP News-विकास खंड हिलौली के परिषदीय स्कूलों में शनिवार को एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक गुणवत्ता और मध्यान्ह भोजन की स्थिति की जांच की। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार भी मौजूद रहे।
एसडीएम ने सबसे पहले कंपोजिट विद्यालय सगौली का निरीक्षण किया, जहां नामांकित 240 छात्रों में से 168 छात्र उपस्थित पाए गए। सभी 11 शिक्षक जिनमें 8 सहायक शिक्षक और 3 अनुदेशक शामिल हैं, उपस्थित रहे। मध्यान्ह भोजन में सब्जी-चावल निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनवाया गया था। कक्षा 7 में छात्रों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर संतोषजनक नहीं मिले, जबकि कक्षा 4 और 6 के छात्रों ने बेहतर जवाब दिए।
इसके बाद एसडीएम ने प्राथमिक विद्यालय पश्चिम गांव का निरीक्षण किया। यहां नामांकित 50 छात्रों में से 28 उपस्थित मिले। चार शिक्षकों के सापेक्ष तीन शिक्षक उपस्थित थे, जबकि एक शिक्षक चिकित्सीय अवकाश पर थे। कक्षा 4 के छात्रों ने प्रश्नों के उत्तर संतोषजनक रूप से दिए। मध्यान्ह भोजन मेन्यू के अनुसार तैयार पाया गया।
एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों की उपस्थिति अपेक्षा से कम पाई गई, हालांकि विद्यालयों की अन्य व्यवस्थाएं और शिक्षण कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक मिली।



