
UP News: स्थानीय रेणुसागर शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार को गोवर्धन पूजा का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुँचने लगे और भगवान श्रीकृष्ण के गोवर्धन पर्वत उठाने की लीलाओं का स्मरण करते हुए पंथी द्वारा अग्नि प्रज्वलित के बाद पूजा-अर्चना की।
भक्तों ने परंपरागत रूप से स्थाई रूप से गोवर्धन पर्वत का निर्माण स्थल पर फूल-माला, केला के पेड़ दीपक व चना खीर मिठाइयों बेदी पर रखकर यजमान द्वारा पूजन किया गया। पूजा के दौरान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान श्रीकृष्ण, बलराम और गोवर्धन पर्वत की पूजा की गई। महिलाएँ पारंपरिक परिधान में पूजा-अर्चना में सम्मिलित हुईं और श्रद्धा भाव से गीत गाकर मंडप का परिक्रमा भी किया।बलिया से पधारे सुरेश पंथी द्वारा खोलते खीर को हाथ से चलना के साथ अन्य कलाकारों ने अपने हैरतगेज कारनामा दिखाकर सबको अचरज में डाल दिया। दांत से भरा सिलेंडर उठाकर डांस,सायकल डांस,धरती में सर रोपण,कलेजा पर ईट फोड़ना,पेट्रोल आग से खेलना आदि कला दिखाया।
इस अवसर पर गोवर्धन मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन का आयोजन भी हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने “गोवर्धनधारी गिरीधर गोपाल” के जयकारे लगाए।पंथी द्वारा समय रोग निदान का भी निदान बताया गया आयोजन में भागीदारी करने वाले में नगर पंचायत अनपरा के अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार ,सपा के पूर्व जिलाध्यक श्याम बिहारी यादव,रिया प्लेस के एम डी फिरतू राम यादव,प्रकाश यादव,भोला निषाद रवि गौड़ बड़कू बृजेश,मंगेश,नागेन्द्र,श्रवण,कमला,प्रेम,अरूण सिंह, क़िलाचन्द यादव, कृष्णा,अमरजीत यादव।हाफिज फुल्लील रामचंद्र यादव, श्रीभगवान यादव जुल्फिकार अली,सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, महिलाएँ और बच्चे मौजूद रहे।
पूजा के पश्चात सामूहिक प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें चना,खीर और मिठाई का भोग लगाया गया। आयोजन को सफल बनाने में गोवर्धन पूजा समिति के सदस्यों और स्थानीय युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण भक्तिमय रहा और ‘जय श्रीकृष्ण’ के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा।



