UP News-महिला अधिवक्ता पर हमले में पुलिस को सीएमओ रिपोर्ट का इंतजार

UP News-महिला अधिवक्ता पर हमला प्रकरण में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस बावत शनिवार को पुलिस मुख्यालय में डीसीपी यमुनापार से मिलने साथी अधिवक्ताओं के साथ पहुंची पीड़िता ने मीडिया को बताया कि डीसीपी ने कहा है कि सीएमओ कार्यालय से मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जबकि उन्होने पहले ही सीएमओे कार्यालय सम्पर्क किया था जहां पीड़िता को बताया गया है कि रिपोर्ट नैनी पुलिस को भेजी जा चुकी है। महिला अधिवक्ता ने शिकायती पत्र सौंपते हुए डीसीपी को अवगत कराया है कि आरोपी अभी भी उनपर नजर रख रहे हैं। बराबर उनकी और परिवार की रेकी कराई जा रही है। कभी भी उनके और परिवार के साथ दोबारा अप्रिय घटना हो सकती है। मीडियो को साक्ष्य दिखाते हुए उन्होने आरोप लगाया है कि नैनी पुलिस का हमलावरों को पूरा समर्थन मिल रहा है। यह जानकारी उन्होने डीसीपी यमुनापार को भी दी है। इस दौरान आरोपी हमलावरों की एक वीडियो भी डीसीपी को दिखाया। जिसमें सभी आरोपी घटना स्थल से सम्बद्ध पुलिस चौकी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि छह अक्टूबर को हाईकोर्ट की महिला अधिवक्ता प्रिया प्रजापति पर उनके पैतृक आवासीय प्लाट पर कब्जा करने की नीयत से एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने लाठियों से हमला किया था। जिसमें उनका सिर फट गया था। हाथ में फ्रैक्चर हो गया और एक पैर से लंगड़ा रही हैं।

रिपोर्ट -घनश्याम शुक्ला

UP News-Read Also-Bihar Election 2025 : कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर मचा बवाल, कई नेताओं ने दिया इस्तीफा

Show More

Related Articles

Back to top button