UP News-जीवन के बाद भी जीवन” – शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने लिया अंगदान का संकल्प

UP News-उन्नाव के शिक्षक एवं समाजसेवी प्रदीप कुमार वर्मा ने भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन के माध्यम से अंगदान प्रतिज्ञा लेकर मानवता की दिशा में एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस संकल्प के अंतर्गत उन्होंने अपनी मृत्यु के उपरांत यकृत, गुर्दे, हृदय, फेफड़े, आंत एवं अग्न्याशय सहित कई अंगों और ऊतकों जैसे हड्डी, हृदय वाल्व, त्वचा, नेत्र कॉर्निया, उपास्थि एवं रक्त वाहिकाएं – चिकित्सकीय उपयोग हेतु दान करने की सहमति दी है।

प्रदीप कुमार वर्मा लंबे समय से नशामुक्ति अभियान, महिला सशक्तिकरण, बाल विवाह एवं बाल श्रम उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण तथा शिक्षा सुधार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। वे उत्तर प्रदेश नशामुक्ति आंदोलन के संचालक, ग्रीन एंड क्लीन यूपी के मुख्य सह संयोजक, तथा विश्व संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।
अंगदान प्रतिज्ञा पत्र Ministry of Health & Family Welfare, Government of India द्वारा 16 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया है। उनका ABHA नंबर 15-7637-5858-7857 एवं NOTTO ID D255186588791 है।
इस अवसर पर प्रदीप वर्मा ने कहा – “अंगदान वह पुण्य है जो मृत्यु के बाद भी जीवन को अमर बनाता है। यदि मेरे अंग किसी के काम आ सकें, तो इससे बड़ा धर्म कोई नहीं।” उनका यह कदम न केवल शिक्षकों, समाजसेवियों एवं युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, बल्कि समाज में अंगदान जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

UP News-Read Also-UP News-मुखबिर की मदद से पकडे गए तीन शातिर चोर, 3.06लाख नगदी, गहने बरामद

रिपोर्ट : चैतन्य त्रिपाठी।

Show More

Related Articles

Back to top button