UP News-मुखबिर की मदद से पकडे गए तीन शातिर चोर, 3.06लाख नगदी, गहने बरामद

UP News-मुखबिर की सटीक सुचना पर एस ओ जी और नैनी की संयुक्त टीम ने गुरुवार को नये यमुना पुल के नीचे बंधवा मोड़ पर तीन शातिर चोरो को गिरफ़्तार किया है।पकडे गए अभियुक्तों मे बक्शी मोड़ा करेली निवासी सलमान, मुर्गा दरबार एडीए कॉलोनी करेली निवासी वसीम व 60 फिट रोड करेली निवासी फ़तेह खान शामिल है। इनलोगो ने विनायक नगर नैनी निवासी अर्जुन सिंह के यहाँ नगदी और गहने चोरी किये थे।

अर्जुन सिंह ने चोरी की प्राथमिकी नैनी कोतवाली मे 9अक्टूबर 2025 को दर्ज कराई थी। मुकदमा पंजीकृत करने के बाद चोरी का पर्दाफाश करने के लिए डीसीपी यमुनानगर नगर ने एसोओजी यमुनानगर की टीम को लगाया था। पकडे गये चोरो ने पूछताछ मे बताया कि इन तीनो ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अर्जुन सिंह के घर मे ताला तोड़कर चोरी क़ी थी। कुल 17लाख रूपये और गहने चुराए थे। इन लोगो ने पुलिस को बताया कि ये लोग नशे के आदि है तथा जुआवारी भी है। वासीम के खिलाफ नैनी समेत धूमनगंज, करेली थाने मे कई मुक़दमे दर्ज है।

करेली थाने का गैगेस्टर भी है।शहर कोतवाली मे भी इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। अभियुक्त फ़तेह खान के खिलाफ नैनी समेत धूमनगंज, खुलदाबाद, अतरसुइया, करेली मे कई मुक़दमे दर्ज है। सलमान, वसीम और फ़तेह खान कि उम्र 28 से 22 वर्ष के बीच है।

रिपोर्ट —घनश्याम शुक्ला

 

UP News-Read Also-Unnao News- कलेक्ट्रेट सभागार में बैंक प्रबंधकों की कार्यशाला आयोजित, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शाखा प्रबंधक हुए सम्मानित

Show More

Related Articles

Back to top button