
UP News-रविवार भोर में रीवा हाईवे पर मिष्ठान कारोबारी की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैली रही। शहर से लगे नैनी क्षेत्र के प्रसिद्ध कुशवाहा स्वीट्स के संचालक राजकुमार कुशवाहा (40) की खून से लथपथ लाश रविवार भोर में शुआट्स इंस्टिट्यूट के पास रीवा हाईवे पर मिलने से व्यापारियों और उनके परिजन के पैरों तले जमीन दरकती महसूस हुई। इलाकाई
पुलिस को मौके पर मृतक की मोटरसाइकिल के कागजात मिले, जिनसे उसकी पहचान हुई। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते सब लोग मौके पर पहुंचे थे। राजकुमार कुशवाहा अरैल मोड़ नैनी में रहते थे।
पिता रामदुलारे कुशवाहा के निधन के बाद उन्होंने कुशवाहा स्वीट्स की दुकान संभाल ली थी। शनिवार रात करीब 11 बजे दुकान बंद कराने के बाद वह अपनी मोटरसाइकिल से डांडी बाजार दशहरे का मेला देखने के लिए निकले थे, फिर घर नहीं लौटे। रविवार भोर में उनका शव शुआट्स के पास सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला, जबकि कुछ दूरी पर उनकी मोटरसाइकिल गिरी हुई थी। शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन का कहना है कि घर से निकलते समय राजकुमार के गले में करीब चार तोले की सोने की जंजीर और मोबाइल फोन था, जो मौके से गायब मिला। परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस घटना की सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
UP News-Read Also-UP News-आस्था गिल और सुगंधा मिश्रा की प्रस्तुतियों ने समां बांधा