
UP News-डीजे वाले बाबू’ और ‘पानी-पानी’ गाने गाकर सुर्खियां बटोरने वाली फेमस सिंगर आस्था गिल और मिमिक्री के लिए मशहूर कलाकार सुगंधा मिश्रा ने संगम सिटी प्रयागराज में अपनी प्रस्तुतियों से धमाल मचा दिया। शनिवार देर रात तक ओमेक्स संगम सिटी में आयोजित ‘विश्वास का संगम गाला नाइट’ में दोनों की प्रस्तुतियों ने फैंस को खुश कर दिया। दोनों कलाकारों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। आस्था गिल के स्टेज पर आते ही दर्शक शोर मचाने लगे थे। उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट गाने गाए। ‘डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे’, ‘कमरिया हिला दे’, ‘पानी पानी’, ‘तेरा बज मुझे जीने दे’ जैसे गानों पर ग्लैमरस लुक में प्रस्तुति देकर दर्शकों को अपने रंग में रंग दिया था। बड़ी संख्या में मौजूद संगीत और डांस प्रेमियों ने खूब इंजॉय किया। जानी-मानी कॉमेडियन और गायिका सुगंधा मिश्रा के स्टेज पर आते ही उनके मुरीद दर्शकों ने जोरदार ढंग से स्वागत किया। सुगंधा ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को हंसी और संगीत का अद्भुत आनंद दिया। उनकी परफॉर्मेंस में कॉमेडी, गायन और मिमिक्री का जबरदस्त मेल देखने को मिला। सुगंधा के मजाकिया अंदाज, सधे हुए पंच और सुरीली आवाज ने प्रोग्राम को हाई लेवल पर पहुंचा दिया था। दर्शकों के बीच उनकी प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया था।
सुगंधा मिश्रा ने स्वर सम्राज्ञी
लता मंगेशकर, फराह खान और अन्य लोकप्रिय हस्तियों की सटीक मिमिक्री कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी गायन शैली और मिमिक्री की टाइमिंग इतनी प्रभावशाली रही कि दर्शक हंसी रोक नहीं पाए। सुगंधा ने लाइव स्टेज पर अपनी फैन फॉलोइंग को भी पूरी तरह संतुष्ट किया।
रिपोर्ट-घनश्याम शुक्ला
UP News-Read Also-Sonbhadra news: दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पर जानलेवा हमला , दो आरोपी गिरफ्तार