Pratapgarh: आज दिनांक 23 मई 2025 को प्रतापगढ़ के रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा अनुशासन, एकरूपता और शारीरिक दक्षता को लेकर एक विशेष परेड का आयोजन किया गया। एसपी ने स्वयं परेड की सलामी ली और पूरी व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों की टोलीवार ड्रिल करवाई।
परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बल के शारीरिक व मानसिक फिटनेस को सर्वोपरि बताते हुए सभी टोलियों को दौड़ में शामिल किया। इसके बाद शस्त्र संचालन (हैंडलिंग) की विशेष ड्रिल कराई गई, जिससे जवानों की तत्परता और युद्ध कौशल को परखा जा सके।
यूपी-112 की पीआरवी गाड़ियों की जांच
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने मौके पर मौजूद यूपी-112 की पीआरवी (पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल) गाड़ियों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वाहन की साफ-सफाई, रख-रखाव, आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता व रेडीनेस की समीक्षा की।
फॉरेंसिक प्रशिक्षण व ड्रोन से निगरानी
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण फॉरेंसिक टीम द्वारा दिया गया प्रशिक्षण रहा, जिसमें उपस्थित अधिकारी व कर्मचारीगण को आपराधिक घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया, क्राइम सीन को सुरक्षित रखने की तकनीक, और अग्निशमन उपकरणों के कुशल प्रयोग की जानकारी दी गई। साथ ही, ड्रोन कैमरे की सहायता से परेड स्थल व आस-पास की निगरानी भी की गई, जिससे आधुनिक तकनीक के प्रयोग को बल मिला।
Pratapgarh: also read- Lucknow News-विकसित कृषि संकल्प अभियान की तैयारी हेतु अंतर्विभागीय बैठक सम्पन्न
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिवनारायण वैस, प्रतिसार निरीक्षक, रिजर्व पुलिस लाइन के अधिकारीगण एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी ने अनुशासन, एकरूपता व दक्षता की इस पहल की सराहना की।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, प्रतापगढ़



