
UP News-शनिवार को सार्वजनिक रामलीला समिति ट्रस्ट द्वारा ध्वनि एवम प्रकाश के माध्यम से हो रही रामलीला के मंचन मे दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिला ।प्रकाश संयोजन के जरिये मंच पर कलाकारों की प्रस्तुतियों को देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो रहे है। पाँचवे दिन रामलीला के मंचन मे देखा कि “मन्थरा के कुचक्र और कटु वचनों ने रानी कैकेई के हृदय में संदेह का बीज बो दिया। माँ कैकेई ने दो वरदान मांगकर रामजी के वनवास और भरत के राज्याभिषेक का मार्ग प्रशस्त किया।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने पिता की आज्ञा और धर्म की मर्यादा को सर्वोपरि मानते हुए 14 वर्ष का वनवास स्वीकार किया। श्रीराम के वियोग में महाराज दशरथ का हृदय व्यथित हो उठा। पुत्र-वियोग को सहन न कर पाने पर उनका देहांत हो गया। यह प्रसंग भाईचारे, समर्पण और आदर्श प्रेम का अनुपम उदाहरण है।
रामलीला की शुरुआत समिति के पदाधिकारीयों, मुख्य अतिथियों द्वारा भगवान राम की आरती से हुआ अतिथियों में इलाहाबाद के सांसद उज्जवल रमण सिंह , युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष आशीष त्रिवेदी, इलाहाबाद क्रिकेट के ओनर एवं सदस्य अनुराग सिंह, डॉ अजय सिंह, डॉ अभिषेक सिंह, पंकज सिंह, मुकुल सिंह, ललित सिंह, एवं पदाधिकारियों द्वारा अंगवस्त्र, रामलीला कि पत्रिका एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समिति के सम्मानित संरक्षक एवं साथी कार्यकर्ताओ के साथ-साथ शहर एवं नैनी के अनेक सम्मानित लोगों को राम रामलीला का मंचन देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
रिपोर्ट-घनश्याम शुक्ला