
UP News-जे.डी. चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संचालित अपना ब्लड बैंक (अंदावा चौराहा, झूंसी) के बाद अब जॉर्ज टाउन में न्यू अपना चैरिटेबल ब्लड सेंटर की शुरुआत की जा रही है। यह प्रयागराज का 22वां ब्लड बैंक होगा, जिसमें ब्लड के साथ-साथ प्लेटलेट्स और प्लाज्मा को सुरक्षित रखने की आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी।
प्रसिद्ध लैप्रोस्कोपिक सर्जन एवं संचालक डॉ.सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि इस ब्लड बैंक का लोकार्पण आगामी रविवार, 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह जयंती के अवसर पर किया जाएगा। इसी दिन भव्य रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि यह ब्लड बैंक एम्स और अन्य बड़े संस्थानों की तर्ज पर विकसित किया गया है, जिससे प्रयागराज सहित मिर्जापुर, जौनपुर और भदोही जैसे समीपवर्ती जिलों के मरीजों को लाभ मिलेगा।
स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन डॉ.संतोष सिंह ने कहा कि अब तक शहरी क्षेत्र में कम ब्लड बैंक होने के कारण मरीजों के परिजनों को भटकना पड़ता था। इस नए ब्लड सेंटर की स्थापना से यह समस्या काफी हद तक दूर होगी। उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में केंद्र में 600 यूनिट रक्त संकलन की सुविधा रहेगी और आवश्यकता पड़ने पर इसकी क्षमता आगे और बढ़ाई जाएगी।
इस ब्लड बैंक से लगभग 500 अस्पतालों को लाभ मिल सकेगा। आयोजकों ने समाज के सभी वर्गों से रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
संदेश:
“रक्तदान सबसे बड़ा दान है। आइए, शहीद भगत सिंह की जयंती पर रक्तदान कर जीवन बचाने का संकल्प लें।”
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज
UP News-Read Also-Pratapgarh News-खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न