
Up News-राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के अवसर पर आज राजकीय महाविद्यालय, सैदाबाद, प्रयागराज में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ मारुति शरण ओझा एवं डॉ अजय यादव के दिशा-निर्देश में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर तथा आसपास के क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.आशीष जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।श्रमदान के माध्यम से छात्रों ने गंदगी हटाई एवं कूड़ा- करकट का निस्तारण किया तथा ग्रामीण एवं स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया। एन एस एस के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता रैली एवं नारों के माध्यम से भी जन-जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आशीष जोशी ने अपने संदेश के माध्यम से कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि जीवन की शैली है । स्वच्छता के प्रति जागरूक नागरिक ही स्वस्थ और सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक इस कार्य में अग्रणी भूमिका निभाकर समाज में प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ मारुति शरण ओझा एवं डॉ अजय यादव ने स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि एन एस एस के माध्यम से छात्र-छात्राएं केवल सेवा भाव ही नहीं बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी सीखते हैं । इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों ने संकल्प लिया कि स्वच्छता अभियान केवल एक दिन तक सीमित न रहकर निरंतर समाज की दिनचर्या का हिस्सा बना रहेगा ।डॉ अजय यादव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी स्वयंसेवकों को संकल्प दिलाया कि स्वच्छता अभियान को नियमित रूप से जारी रखा जाएगा।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ संदीप सिंह, डॉ यशवन्त यादव, डॉ राजेन्द्र कुमार राजन, डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ प्रभात कुमार ओझा,डॉ अमित कुमार डॉ राजेन्द्र प्रसाद एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।