UP News-काल्विन एवं डफरिन अस्पताल से सस्ती दवाओं की सौगात, सीएमओ ने किया जन औषधि केंद्र का शुभारंभ

UP News-प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की श्रृंखला में जिला महिला अस्पताल परिसर एवं एम॰ एल ॰ एन॰ मंडलीय चिकित्सालय परिसर में पुनः नए केंद्र का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डॉ. ए ॰ के ॰ तिवारी एवं एम॰ एल ॰ एन॰ मंडलीय चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. सुमन कुमार चौधरी व जिला महिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. नुरूश हसन नकवी ने दीप प्रज्वलन व फीता काटकर किया।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ राजेश सिंह, संचालक डॉ. कृष्ण कुमार व पवन कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।

कार्यक्रम के दौरान अस्पताल में मौजूद मरीजों, उनके तीमारदारों और स्थानीय नागरिकों ने जन औषधि केंद्र के उद्घाटन को स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा कदम बताया।
सीएमओ डॉ. ए के तिवारी ने जानकारी दी कि प्रयागराज जनपद में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र शृंखला में अगले कुछ दिनों में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सभी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुरू किए जाएंगे, जिससे आम जनता को महंगी दवाओं से राहत मिलेगी और इलाज का खर्च कम होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत लोगों को गुणवत्तापूर्ण दवाएं बाजार कीमत से काफी कम दाम में उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे ग्रामीण और गरीब तबके के मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

UP News-Read Also-Prayagraj News-भाजपाइयो ने ललकारा सुन ले बेटा पाकिस्तान बाप है तेरा हिंदुस्तान

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा

Show More

Related Articles

Back to top button