UP News-भगवान श्री राम जन्म के साथ सार्वजनिक रामलीला समिति की रामलीला की शुरुआत

UP News-मंगलवार को यमुनापार की चर्चित ध्वनि एवं प्रकाश के माध्यम से मंचन होने वाले सार्वजनिक रामलीला समिति ट्रस्ट की रामलीला कथा सिया राम की का भव्यता पूर्ण प्रारंभ हुआ।
विशाल दो-तल के मंच से रामलीला की भव्यता को सभी दर्शको ने उत्साह पूर्वक साराहा।
प्रथम दिवस के मंचन में “अयोध्या नगरी में आनंद और उल्लास का वातावरण, महाराज दशरथ के घर अवतरित हुए हैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम। धरती पर धर्म की स्थापना और अधर्म के विनाश के लिए हुआ है इस दिव्य बालक का जन्म व “वन में आदर्श पुरुषार्थ का प्रदर्शन करते हुए श्रीराम ने राक्षसी ताड़का का वध कर धर्म और समाज की रक्षा की। यह दृश्य हमें सिखाता है कि अधर्म कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, सत्य और धर्म की विजय निश्चित है।”
रामलीला मंचन के प्रथम दिन मुख्य अतिथि फलाहारी आश्रम के महंत राम रतन दास महारज् एवं विशिष्ट अतिथि राजा रामदास महाराज रहे।
समिति के अध्यक्ष राकेश जायसवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमोद सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश सिंह, महामंत्री अजय यादव, कोषाध्यक्ष दिलीप केसरवानी, उपकोषाध्यक्ष बृजेश सिंह, महिला अध्यक्ष शालू चड्ढा, कार्यवाहक अध्य्क्ष आकांक्षा जायसवाल एवं समिति के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीयों ने व्यवस्था की बागडोर को सुनिश्चित किया।
समिति के सम्मानित संरक्षक समर बहादुर सिंह , गुरु प्रसाद राव, पवन यादव ‘सोनू’, हरे कृष्णा तिवारी,
लक्ष्मीकांत तिवारी, चंद्रभूषण सिंह, पवन उपाध्याय, राजेश शर्मा, अजय श्रीवास्तव आदि एवं पदाधिकारीगण समर सिंह, रजत दुबे, शिव तिवारी, धर्मराज पटेल, आनंद शर्मा, विनोद यादव एवं सदस्यों के साथ-साथ शहर एवं नैनी के अनेक सम्मानित लोगों ने हिस्सा लिया।

रिपोर्ट-घनश्याम शुक्ला

UP News-Read Also-Prayagraj News-प्रयागराज लगातार सातवीं बार सी के नायडू क्रिकेट प्रतियोगिता में बना चैंपियन

Show More

Related Articles

Back to top button