UP News-गो हत्या में शामिल तीन बाल अपचारी चापड़ के साथ गिरफ्तार

UP News-नवरात्रि की पूर्व संध्या पर कृपालपुर गांव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तीन बाल अपचारी को सोरांव पुलिस ने चापड़ के साथ दबोच कर। पूजा पंडाल से कुछ दूरी पर गो वध की घटना को अंजाम दिया था।
तीन दिन पूर्व नवरात्रि की पूर्व संध्या पर कुछ लोगों ने पूजा पंडाल से कुछ दूरी पर गो वध की घटना को अंजाम दिया था। मामले की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को पांच युवकों को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ की गई तो गांव के ही तीन बाल अपचारी का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने मंगलवार को मलूहा मोड से तीनों को चापड़ के साथ दबोच लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 अभयचन्द, उ0नि0 धीरज प्रजापति, उ0नि0 देवेशचन्द, हे0का0 समरजीत सिंह, का0 योगेन्द्र नाथ, का0 मोनू चौहान शामिल रहे।

UP News-Read Also-Pratapgarh News-मन्दिरों व पाण्डालों में गूंज रहे देवी आराधना के सुर, भक्तों ने उतारी आरती
रिपोर्ट संजीव गुप्ता सोरांव

Show More

Related Articles

Back to top button