
UP News-पुष्कर छिब्बर ने महानिरीक्षक/आईजी, रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे का कार्यभार ग्रहण किया। रेनू पुष्कर 1994 बैच की अधिकारी है और मूलरूप से लखनऊ की मूल निवासी है। रेनू पुष्कर छिब्बर वर्ष-2022 में महानिरीक्षक/आईजी ने पद पर पदोन्नत होने के उपरान्त DFCCIL नई दिल्ली में महाप्रबन्धक के पद पर कार्य किया। इससेपूर्व इनके द्वारा उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, रेलवे बोर्ड में महत्वपूर्ण स्थानों पर जिम्मेदारियों कानिर्वाहन किया गया है।
रेनू पुष्कर की पहचान प्रारम्भ से ही आरपीएफ कीतेजतर्रार अधिकारी के रूप में रही है। उत्तर मध्य रेलवे में भी महोदया की तेजतर्रार व ईमानदार छवि के कारण रेलवेमें बढ़ रहे अपराध कम होगें तथा आरपीएफ व रेलवे की अलग छवि देखने को मिलेगी। महानिदेशक/आरपीएफ रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के द्वारामहानिरीक्षक/आईजी अमिय नन्दन सिन्हा को महाकुम्भ-2025 में उनके किये गये अविश्वसनीय व कठिन परिश्रम के कारण एकबड़ी जिम्मेदारी प्रदान करते हुए पूर्व रेलवे कोलकाता में महानिरीक्षक के पद पर नईजिम्मेदारी प्रदान की गयी है।
UP News-Read Also-UP News-रेनू पुष्कर छिब्बर ने महानिरीक्षक/आईजी, रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे का कार्यभार ग्रहण किया
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा