Up News -समान्तरण थानेदार चला रहा सराय अकिल थाना

Up News -सराय अकिल थानेदार की थाने में नियुक्ति होने के बाद थाने के कार्यभार की देखरेख थानेदार के बजाय समांतरण थानेदार कर रहे हैं जो थानेदार के ऊपर भी निर्देश जारी करते हैं। थाने के सिपाही से लेकर उप निरीक्षक व थानेदारो के निर्देश पर अपराधियों को पकड़ने और छोड़ने के बजाय समांतरण थानेदार के आदेश पर अपराधियों को पकड़ने और लेनदेन के बाद उन्हें छोड़ देते हैं जिससे सराय अकिल थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। समांतरण थानेदार के निर्देश पर निर्दोषों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर जहां उनका उत्पीड़न किया जा रहा है वही गुनहगार समांतरण थानेदार के निर्देश पर थाने से छूट रहे हैं।

Up News -also read –मोदी सरकार कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है: सत

समांतरण थानेदार का अब इस कदर से सराय अकिल थाने में जलजला कायम है कि वह थानेदार की कुर्सी पर बैठकर आदेश निर्देश जारी कर रहा है और थानेदार की जुर्रत नहीं है कि वह समांतरण थानेदार को थानेदार की कुर्सी पर बैठने से रोक सके। बीते कई वर्षों से इलाके का एक व्यक्ति समान्तरण थानेदारी की तर्ज पर सराय अकिल थाना में थानेदारी कर रहा है। सुबह उठते ही थाने में पहुंच जाना ब्रश मंजन से लेकर देर रात तक भोजन की व्यवस्था समांतरण थानेदार की सराय अकिल थाने में होती है। सवाल उठता है कि थानेदारों को तो सरकार से वेतन मिलता है लेकिन इन समांतरण थानेदारों को कहां से आमदनी होती है जो यह अपने काम को छोड़कर के पूरे दिन थाने में मौजूद रहते हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button