
Up News : भगवान श्री कृष्ण के भाई बलराम जयंती के अवसर पर पूरे जिले में हलछठ का पर्व महिलाओं ने बड़े धूमधाम से मनाया है और सुबह से स्नान ध्यान करने के बाद महिलाओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना की है हरछट पूजा का उत्सव मनौरी बाजार, तिल्हापुर मोड,चायल,नेवदा, चौरड़ीह आदि कस्बे में गुरुवार को हरछट पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मातृत्व, संतान सुख और समृद्धि की कामना के इस पर्व पर सूर्योदय से पहले ही पूरा कस्बा सजकर तैयार हो गया। महिलाएं इस दिन उपवास रखती हैं और विभिन्न प्रकार के अनाज से पूजन करती है|