UP NEWS-मथुरा : श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास ने फल, सब्जी विक्रेताओं को वितरित की नेम प्लेट

Mathura: Shri Krishna Janmabhoomi Sangharsh Trust distributed name plates to fruit and vegetable vendors.

UP NEWS- श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास ने मंगलवार शाम सनातनी हिंदू फल सब्जी विक्रेताओं को उनकी पहचान करने हेतु निशुल्क नेम प्लेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह विवाद के मुख्य हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए कहा कि सावन भादो मास एक पवित्र महीना है, जिसमें शिव शंकर के व्रत एवं जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, महोत्सव पड़ते हैं। माता बहने एवं बृजवासी सात्विक भाव से व्रत रहते हैं, व्रत की शुद्धता बनी रहे इसके तहत हमने फल सब्जी विक्रेताओं को नेम प्लेट वितरण का अभियान चलाया है।

उन्होंने कहा कि इस लोकतांत्रिक देश में जो स्वेच्छा से चाहे वह अपने रेवड़ी ठेले पर नेम प्लेट लगा सकता है,किसी भी प्रकार की कोई जबरदस्ती नहीं है।
READ ALSO-Video Viral: संजय दत्त ने ख़रीदा कीमती तोहफा, वीडियो वायरल
महानगर अध्यक्ष ठा नरेश सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक, राष्ट्रीय सचिव जय राम शर्मा, महानगर महामंत्री राहुल गौतम, पंडित राजेश शास्त्री ने अपने-अपने संबोधनों में कहा कि हम लोकतांत्रिक भारतवर्ष के नागरिक हैं, संविधान में हमें, शुद्धता परक, खाद्यान्न का मौलिक अधिकार दिया है इसके तहत हमें शुद्ध फल सब्जी उचित धन देकर प्राप्त करने का अधिकार है कोई भी व्यक्ति शुद्धता को नष्ट करेगा वह भारतीय संविधान के तहत दंड का भागीदार होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button