UP NEWS-बिजनाैर में मिला मृत गुलदार

UP NEWS- नगीना क्षेत्र में शुक्रवार को एक गुलदार का शव मिला है। वन विभाग की टीम और पुलिस ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर हाफिज इब्राहिम पौधशाला भेजा गया है।

नगीना नजीबाबाद स्थित ग्राम स्थित हैजरपुर मार्ग पर आज सुबह उस समय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई जब एक गुलदार का शव दिखाई दिया। सूचना पर एसडीओ वन विभाग आयुष्मान मित्तल, वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप शर्मा, वन दरोगा धर्मेंद्र कुमार, चालक राजीव कुमार, कांस्टेबल लाल सिंह मौके पर पहुंचे। गुलदार के शव को कब्जे में लेकर माैका मुआयना किया।
READ ALSO-Jaipur News-राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 7 नए न्यायाधीश
एसडीओ ने बताया कि जांच में पाया गया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर लगभग दाे वर्ष की मादा गुलदार की माैत हुई है। गुलदार के शव काे हाफिज इब्राहीम पौधशाला में रखवाया गया है। अधिकारियों के अगले आदेश पर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button