UP NEWS-पुणे में सतीश महाना को मिला ‘आदर्श विधानसभा अध्यक्ष’ सम्मान

UP NEWS-उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जी को पुणे में आयोजित 14वीं भारतीय छात्र संसद में ‘आदर्श विधानसभा अध्यक्ष’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पद्मभूषण श्रीमती सुमित्रा महाजन जी ने प्रदान किया। इस अवसर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने श्री महाना जी के नेतृत्व और कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने आदर्श अध्यक्ष के नए मानदंड स्थापित किए हैं और वे देशभर के विधानसभा अध्यक्षों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जी ने कहा कि विधानमंडल और उसके सदस्यों की संवैधानिक गरिमा को पुनर्स्थापित करना उनकी प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि एक अध्यक्ष के रूप में उनकी भूमिका संसदीय लोकतंत्र की चुनौतियों का समाधान निकालने और सदन की मर्यादा बनाए रखने की होती है।

READ ALSO-Lucknow News-निराश्रित गोवंश के भरण-पोषण राशि में हुई बढ़ोतरी, प्रतिदिन प्रति गोवंश मिलेंगे 50 रुपये
उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं इस सम्मान के योग्य हूं या नहीं, क्योंकि मेरा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ काम करना है, न कि पुरस्कार प्राप्त करना। यह सम्मान मेरा नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का सम्मान

Show More

Related Articles

Back to top button