
Up News- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है। आतंकियों द्वारा पर्यटकों से धर्म पूछकर उन्हें मौत के घाट उतारने की घटना ने आम जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए लोग भारत सरकार से आतंकवाद और उसके पीछे कथित रूप से मौजूद पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की मांग कर रहे हैं।
इसी क्रम में शनिवार को बहोरिकपुर स्थित बाबू अमर बहादुर शिक्षण संस्थान में शोक सभा का आयोजन किया गया। स्नातक वर्ग के छात्र-छात्राओं ने इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले का विरोध करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
संस्थान के संरक्षक और भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह ‘पप्पन’ ने घटना की निंदा करते हुए कहा, “निहत्थे निर्दोष पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उनकी हत्या करना आतंकियों की कायरता और अमानवीयता को दर्शाता है। पूरे देश में इस घटना को लेकर आक्रोश है।”
इस अवसर पर अतुल सिंह, अशोक सिंह, अभय तिवारी, अरविन्द तिवारी, अखिलेश यादव, सोनू यादव, संजीव पटेल और श्रवण सहित कई छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।