Up News : शाहगंज (सोनभद्र)। स्थानीय बाजार में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी रासलीला का आयोजन 19 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक जंग बहादुर सिंह इण्टर कालेज, शाहगंज के प्रागंण मे किया जाएगा। जिसमें वृदांवन के व्यास श्री दाऊ दयाल जी महराज व अन्य बाल कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण लीला का रात्रिकालिन मे नौ दिवसीय बाल लीला दिखाया जाएगा।
Up News :also read-New Delhi :खडग़े ने 21 दिसंबर को सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई
संकट मोचन रासलीला समिति के सदस्यों ने बैठक कर समिति का चुनाव कर संरक्षक जयप्रकाश पाण्डेय एवं सहसंरक्षक माला चौबे, राजकुमार केशरी, सर्वेश श्रीवास्तव, श्री प्रकाश सिंह, उदय सिंह, राजेश जायसवाल, सुरेश पटेल, प्रदीप पांडे, सुनील श्रीवास्तव, विमलेश पटेल व उपाध्यक्ष संदीप पटेल, गप्पू जायसवाल, शम्भू सोनी संतोष वर्मा, रोहित चन्द्र वंशी, विशाल केशरी एंव व्यवस्थापक जय सिंह, जुगलेश सोनकर, आलोक पटवा, सीताराम सेठ, भानु केशरी तथा कोषाध्यक्ष सुनील मौर्या व सहकोषाध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव को रासलीला आयोजन की जिम्मेदारी सौपी गई। उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष मनोज केशरी ने दी।