
- Up News-नवाबगंज थाना क्षेत्र के डांडी चौकी में सोमवार को हिरासत में लिए गए एक युवक की हालत बिगड़ गई। पुलिस वाले जब तक उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा पाते उसकी मौत हो गई। युवक को गांव में हुई चोरी के शक में पकड़ा गया था। मामले में डी सी पी ने मृतक के सीने में दर्द की बात बताई है। परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि क्षेत्र में पिटाई के चलते युवक के हालत खराब होने की चर्चा व्याप्त है।
नवाबगंज के बुदौना गांव निवासी उदित नारायण तिवारी ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार को वह परिवार समेत बागेश्वर धाम दर्शन को गए थे। घर की देख रेख के लिए उन्होंने गांव के ही हीरालाल पुत्र राम किशुन व लालती उर्फ जमलही पत्नी दखनी सरोज निवासी सराय शाह ककरा को सहेजा था। रविवार रात जब वह बागेश्वर धाम से लौटे तो देखा घर की कुंडी टूटी है और अलमारी में रखे लाखों के जेवरात व चार लाख नकदी गायब थी। मामले में पुलिस ने हीरालाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर ही रही थी। सोमवार को अचानक उसकी तबियत बिगड़ी जिसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे स्वरूप रानी अस्पताल रिफर कर दिया
रास्ते में ही हीरालाल ने दम तोड़ दिया। पुलिस की कस्टडी में हुई मौत को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चा व्याप्त है। हालांकि मामले में डी सी पी ने बाइत देकर बताया कि मृतक के सीने में अचानक दर्द उठा और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।