
UP Police conference : उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था और आधुनिक पुलिसिंग को और मजबूत करने के उद्देश्य से 27 और 28 दिसंबर को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन से पहले यूपी के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्णा ने प्रेस वार्ता कर इसकी रूपरेखा और एजेंडे की जानकारी दी।
DGP राजीव कृष्णा ने बताया कि यह सम्मेलन पुलिस मुख्यालय में आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। मुख्यमंत्री दोनों दिन सम्मेलन में मौजूद रहेंगे और अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में कुल 11 सत्र होंगे।
-
27 दिसंबर को सम्मेलन की शुरुआत होगी, इस दिन 7 सत्र आयोजित किए जाएंगे।
-
28 दिसंबर को 4 सत्र रखे गए हैं।
सम्मेलन के दौरान पुलिसिंग व्यवस्था को और प्रभावी बनाने, बीट सिस्टम को मजबूत करने, जमीनी स्तर पर कानून-व्यवस्था की चुनौतियों और साइबर क्राइम जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
DGP ने कहा कि साइबर अपराध आज एक बड़ी चुनौती बन चुका है, इसलिए इस विषय पर विशेष मंथन किया जाएगा, ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।



