
Up Crime Update- सैनी थाना क्षेत्र के अझुवा टांड़ा गांव का एक युवक मरणासन्न अवस्था में गांव के बाहर पाये जाने से ग्रामीणों तथा परिजनों में भारी आक्रोश है। युवक की स्थिति गम्भीर है और वह कुछ बयां करने की अवस्था में नही है। इस वजह से परिजनों तथा गांव वालों को सच्चाई की जानकारी नही हो पा रही है। लेकिन युवक की स्थिति गम्भीर अवस्था में है।
अझुवा चौकी अंतर्गत टांड़ा के निवासी रमेश साहू ने अपना लिखित शिकायती पत्र टांड़ा चौकी इंचार्ज को देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। रमेश साहू ने अझुवा चौकी इंचार्ज को शिकायती पत्र देते हुए जानकारी प्रदान की कि रमेशा साहू का बड़ा लड़का राहुल साहू 25 अप्रैल को शाम 9 बजे अपने घर से परिजनों को यह बताया कि वह अपने दोस्तों से मिलने जा रहा है थोड़ी देर में घर वापस आ जायेगा। परन्तु रात भर घर नही आया। 26 अप्रैल सुबह 9 बजे टांड़ा ग्राम प्रधान द्वारा जानकारी प्रदान की गई कि राहुल साहू अचेत अवस्था में टांड़ा के अर्धनिर्मित चकमार्ग में पड़ा है। जब परिजनों को जानकारी हुई तो वो लोग दौड़कर घटना स्थल में पहुंचे और मरणासन्न स्थिति में पड़े हुए राहुल साहू को लेकर एक निजी हास्पिटल में पहुंचे जहां पर उसका इलाज जारी है। परिजनों ने अंझुवा चौकी प्रभारी को शिकायती पत्र देते हुए इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।