
Lucknow News. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोक भवन स्थित ऑडिटोरियम में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के छात्रवृत्ति वितरण समारोह में डीबीटी के माध्यम से प्रदेश के लाखों छात्रों के खातों में सीधे छात्रवृत्ति राशि ट्रांसफर की।
वित्तीय वर्ष 2025-26 से पहली बार सरकार ने सिर्फ सितंबर माह में ही छात्रवृत्ति वितरण का प्रारंभ किया है। पहले चरण में लगभग 62.13 करोड़ की राशि से 2.5 लाख से अधिक ओबीसी कक्षा 9 से 12 के छात्रों को लाभान्वित किया गया। वहीं, दूसरे चरण में 126.68 करोड़ रुपये से 4.83 लाख छात्रों को लाभ पहुंचाया गया।
प्रक्रिया हुई डिजिटल
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और पूर्णतः डिजिटल हो चुकी है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा में समान अवसर मिल रहे हैं।
बजट बढ़ाया गया
उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का बजट 1295 करोड़ था, जो बढ़कर वित्तीय वर्ष 2025-26 में 3124.45 करोड़ हो गया है। केवल छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं में भी बजट बढ़ाकर 2825 करोड़ किया गया है। सरकार का उद्देश्य हर वर्ग के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और शिक्षा के माध्यम से समाज में समान अवसर सुनिश्चित करना है।
यह भी पढ़ें – पहले दिल, फिर दौलत! कौन हैं ब्यूटी क्वीन काजल, जिसे पुलिस ने किया अरेस्ट



