
UP Board Result 2025-एक बार फिर सीतापुर जिले के छात्रों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल की परीक्षा में छात्र तथा छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा है। आर. के. एशियन पब्लिक इंटर कालेज मुंशीगंज सीतापुर में मुशीगंज मोहल्ला जनकपुरी कालोनी के हाई स्कूल के छात्र प्रविश श्रीवास्तव पुत्र आलोक श्रीवास्तव ने विद्यालय में टाप कर स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है।
वही इसी स्कूल के श्याम जी ने भी टाप किया है। प्रविश श्रीवास्तव व श्याम जी पुत्र सोनेलाल दोनों ने ही 85.83 अंक हासिल किए है। वही इसी विद्यालय के सौर्य गुप्ता पुत्र नीरज गुप्ता 82 व अहना गाजी पुत्री साबिर अली 80.83 हासिल किए। आर. के. एशियन पब्लिक इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने अपने कठिन परिश्रम और लगन से अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया है।
छात्रों ने जिस मेहनत पसीना बहाया है उससे परिणाम भी सुखद सामने आए है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने कहा कि हमारे स्कूल के छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्रों सहित उनके अभिभावकों को उन्होंने शुभकामनाएं दी हैं। वही आर के एशियन पब्लिक इंटर कॉलेज के डायरेक्टर संतोष सक्सेना ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
UP Board Result 2025-Read Also-UP Board Result Topper-सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर के भैया आदर्श यादव ने इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम में 96.80% अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया।