
UP Board Result- खबरों की माने तो 20 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच में UP Board के दसवी और बारहवी का Result आने की पूरी संभावना है।जैसा कि इस बार 55 लाख बच्चों नें परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें 51 लाख 37 हजार बच्चों नें परीक्षा दी।
जिसमें सत्र-2024-25 में इस तरह छात्र शामिल हुए थे जो निम्न है-
1-यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में 27 लाख 32 हजार 216 परीक्षार्थियों ने
2-जबकि 12वीं में 27 लाख 5 हजार 17 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था।
छात्र अपना रिजल्ट इन लिंको पर जाकर देख सकते है-
जैसे ही रिजल्ट जारी होगा डायरेक्ट लिंक बोर्ड की वेबसाइट्स upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर दिखने लगेगा।
छात्र आपना परीणाम निम्न आसाम स्टेप से देख सकते है-
1. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं:
• upresults.nic.in
• या upmsp.edu.in
2. रिज़ल्ट लिंक पर क्लिक करें:
• जैसे ही वेबसाइट खुलेगी, वहाँ लिखा होगा:
“High School (Class 10) Result”
या
“Intermediate (Class 12) Result”
अपनी क्लास के अनुसार लिंक पर क्लिक करें।
3. रोल नंबर डालें:
• अपनी रोल नंबर और अगर पूछा जाए तो कैप्चा कोड डालें।
4. सबमिट करें:
• सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. रिज़ल्ट स्क्रीन पर दिखेगा:
• आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिख जाएगी।
6. डाउनलोड करें या प्रिंट लें:
• आप चाहें तो रिज़ल्ट का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या PDF में डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं।