UP-कौशाम्बी…जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक, बीज एवं कीटनाशी का व्यापार करने वाले इच्छुक व्यक्तियों को अवगत कराया है कि तीनों की बिक्री के लिए लाइसेस प्राप्त करने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन हैं। लाइसेंस नया/नवीनीकरण या फिर डुप्लीकेट कॉपी के लिए विभागीय बेवसाइट www.upagriculture.com पर ऑनलाइन कर सकतें हैं। पोर्टल के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन की कार्यालय द्वारा नियमानुसार सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण करते हुए ऑनलाइन लाइसेंस जारी कर दिया जाता हैं। यदि आवेदन में कोई अभिलेख पूर्ण नहीं होते हैं तो, इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन पूर्ण करने के लिए समय दिया जाता है। समस्त औपचारिताएं पूर्ण होने पर लाइसेंस निर्गत कर दिया जाता है। आवेदक लाइसेंस पोर्टल के माध्यम से ही प्राप्त कर सकतें हैं।