Unnao News-शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में प्रदीप वर्मा “राष्ट्र विभूति सम्मान 2025” हेतु चयनित

समारोह का आयोजन फोनिक्स यूनिवर्सिटी, रूड़की (हरिद्वार) में किया जाएगा,

Unnao News-उन्नाव, योगेश शिक्षा, कला, संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट, हरिद्वार तथा फोनिक्स यूनिवर्सिटी, रूड़की के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 2 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले “प्रथम राष्ट्र विभूति सम्मान समारोह–2025” में देशभर के विशिष्ट शिक्षकों, साहित्यकारों और समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा।
इसी श्रृंखला में उन्नाव के प्रदीप कुमार वर्मा को शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान हेतु चयनित किया गया है। विश्व संस्कृति एवम् पर्यावरण संरक्षण आयोग में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद का निर्वाहन कर रहे शिक्षक प्रदीप वर्मा, उत्तर प्रदेश नशामुक्ति आंदोलन संचालन के साथ ही लंबे समय से शिक्षा सुधार, पर्यावरण संरक्षण और जनजागरण अभियानों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्नाव से शिक्षक अनुज वर्मा और जितेंद्र प्रताप को भी शिक्षा सुधार क्षेत्र में सकारात्मक प्रयासों हेतु चयनित किया गया है।
समारोह का आयोजन फोनिक्स यूनिवर्सिटी, रूड़की (हरिद्वार) में किया जाएगा, जहाँ देशभर के विशिष्ट व्यक्तित्वों को “राष्ट्र विभूति सम्मान–2025” से अलंकृत किया जाएगा।
इस सम्मान के संबंध में आयोजन समिति सहित ट्रस्ट की सचिव सुमन चौहान और कार्यक्रम समन्वयक उद्घोष परिवार के संजय वत्स ने बताया कि प्रदीप कुमार वर्मा जैसे कर्मयोगी, देहदानी, शिक्षाविद् और समाजसेवी हमारे देश के सच्चे प्रेरणास्त्रोत हैं, जिन्होंने शिक्षा और समाज सुधार को जन-आंदोलन का स्वरूप दिया है।

रिपोर्ट – चैतन्य त्रिपाठी

Unnao News-Read Also-Sonbhadra News-अद्भुत और अलौकिक छठ घाटों से सजे अनपरा की सुंदरता को नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा ने अपने सोशल प्लेटफार्म पर साझा कर सबका ध्यान आकर्षित किया।

Show More

Related Articles

Back to top button