
Unnao News-जनपद के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने मंगलवार को थाना अचलगंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना कार्यालय, महिला हेल्पडेस्क, साइबर हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष सहित बैरक व थाना परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों की प्रविष्टियों की जांच की और रिकॉर्ड को अद्यतन एवं सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
एसपी दीपक भूकर ने प्रभारी निरीक्षक अचलगंज को साफ-सफाई, अनुशासन और जनता की समस्याओं के निस्तारण में और अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हेल्पडेस्क पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित की शिकायत का तत्परता से समाधान सुनिश्चित किया जाए।
औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सम्मानजनक व्यवहार और त्वरित न्याय मिलना चाहिए।
Unnao News-Read Also-Prayagraj News-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति/स्वच्छ भारत मिशन की बैठक सम्पन्न