
Unnao News-जिला कृषि अधिकारी उन्नाव ने 26 अगस्त को सिकन्दरपुर करन क्षेत्र में उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक बोर्ड, रेट बोर्ड, वितरण रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर एवं कैश मेमो आदि की जांच की गई।
जांच में अनियमितता पाए जाने पर कृष्णा कीटनाशक केंद्र तथा रावल शिवम् बीज भंडार, सिकन्दरपुर करन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वहीं शारदा कृषि सेवा केंद्र की दुकान बंद पाए जाने पर उसके विरुद्ध कार्यवाही की गई।
साथ ही साधन सहकारी समिति लिमिटेड, मनोहरपुर गड़ारी का भी निरीक्षण किया गया, जहां खाद का वितरण सुचारू रूप से पाया गया।
जिला कृषि अधिकारी ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि वे नियमों के अनुसार ही उर्वरक की बिक्री करें। दुकानों पर रेट बोर्ड, स्टॉक बोर्ड, कैश मेमो, वितरण एवं स्टॉक रजिस्टर अनिवार्य रूप से बनाए रखें तथा संस्तुत मात्रा का बैनर अपने प्रतिष्ठान पर अवश्य लगवाएं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दुकानें किसी भी स्थिति में बंद न करें और कृषकों को उर्वरक का वितरण केवल निर्धारित मूल्य पर ही करें। किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उर्वरक संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु कृषक कंट्रोल रूम नंबर 783982173 एवं 9214848105 पर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
Unnao News-Read Also-Prayagraj News-केन्द्रीय कारागार नैनी में निःशुल्क नेत्र चिकित्सीय शिविर का किया गया आयोजन