
Unnao News-शहर के मुख्य बाजार और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और आमजन को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को पुलिस और नगर पालिका ने संयुक्त कार्रवाई की।
आज दिनांक 20 अगस्त 2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर अजय कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक यातायात सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पैदल गश्त पर निकले। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता और ईओ नगर पालिका के साथ मिलकर अतिक्रमण करने वालों को कड़ी चेतावनी दी और तत्काल कब्जा हटवाया।
संयुक्त टीम ने मौके पर अतिक्रमण को हटाकर क्षेत्र को साफ कराया। अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से यातायात सुगम होगा और पैदल चलने वालों को भी सहूलियत मिलेगी। पुलिस और प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार चलती रहेगी।
Unnao News-Read Also-Dhanashree Verma broke her silence: युजवेंद्र चहल से तलाक पर पहली बार बोलीं धनश्री, ‘कोर्ट में फूट-फूटकर रोई’