
Unnao News-सरकार द्वारा लगातार आमजन तक मुफ्त बिजली की सुविधा घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में नए वर्ष 2026 के शुभारंभ पर एम्स इंटरप्राइजेज द्वारा दही थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव नगर में अपने नए कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया।
बताया गया कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत एम्स इंटरप्राइजेज बीते दो वर्षों से लगातार कार्य कर रही है। इसी योजना को और प्रभावी रूप देने के उद्देश्य से शिव नगर में नए कार्यालय की स्थापना की गई है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को सोलर ऊर्जा से जुड़ी सुविधाएं और अधिक सरलता से उपलब्ध हो सकें।
उद्घाटन अवसर पर विभाग प्रमुख के रूप में संतोष कुमार, संदीप कुमार, तरन्नुम खान उपस्थित रहे। इसके साथ ही दुर्गेश, मुस्कान, मुस्कान राजपूत सहित अन्य कर्मचारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कार्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।
एम्स इंटरप्राइजेज की ओर से ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा भी लागू किए जाने की जानकारी दी गई। इसके तहत प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत हर घर सोलर, घर-घर सोलर फ्री में पहुंचाने की पहल की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो सकें।
कंपनी की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से अब प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिलेगा और सोलर ऊर्जा के माध्यम से आमजन को बिजली के खर्च से राहत मिलेगी। एम्स इंटरप्राइजेज का उद्देश्य सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना को जमीनी स्तर तक पहुंचाकर अधिक से अधिक परिवारों को मुफ्त बिजली की सुविधा से जोड़ना है।
Read Also-Unnao News-नए वर्ष पर शिव नगर में एम्स इंटरप्राइजेज के नए कार्यालय का उद्घाटन



