Unnao News-तख्तियां लेकर पहुंचे अपराधी, बोले ‘मजदूरी कर लेंगे, अपराध नहीं करेंगे’

उन्नाव में ‘ऑपरेशन दस्तक’ का असर, कुख्यात अपराधियों की थाने में रोजाना हाजिरी अनिवार्य

Unnao News-अब तक यह दृश्य केवल फिल्मों में देखने को मिलता था कि बड़े अपराधियों को थाने में हाजिरी लगानी पड़ती है, लेकिन उन्नाव में यह सीन हकीकत में बदल चुका है। जिले की सदर कोतवाली में चलाए जा रहे ऑपरेशन दस्तक के तहत पुलिस ने कुख्यात अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों, चोरों और लुटेरों पर सख्त शिकंजा कस दिया है। अभियान के अंतर्गत चिन्हित अपराधियों की थाने में रोजाना हाजिरी अनिवार्य कर दी गई है।
थाने में दिखा अलग नजारा
सदर कोतवाली परिसर में उस समय अलग ही दृश्य देखने को मिला, जब अपराधी हाथों में तख्तियां लेकर थाने पहुंचे। तख्तियों पर लिखा था— “मजदूरी कर लेंगे, अपराध नहीं करेंगे… हमें माफ करो।” यह दृश्य भले ही फिल्मी लग रहा हो, लेकिन पूरी कार्रवाई वास्तविक और पुलिस की सख्त निगरानी में हुई।
पुलिस कर रही गतिविधियों की गहन निगरानी
हाजिरी के दौरान पुलिस अपराधियों से यह भी पूछताछ कर रही है कि वे वर्तमान में क्या काम कर रहे हैं, कहां रह रहे हैं और उनकी दिनचर्या कैसी है। ऑपरेशन दस्तक के तहत अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि वे दोबारा आपराधिक रास्ते पर न लौट सकें।
अनुशासन और सख्ती का माहौल
पूरे अभियान के दौरान थाने का माहौल पूरी तरह अनुशासनात्मक और सख्त नजर आया। यह कार्रवाई सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत मिश्रा के नेतृत्व में संचालित की जा रही है। पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि जिले में अपराध के लिए अब कोई जगह नहीं है।
जनता में बढ़ा भरोसा
इस सख्त कार्रवाई का असर भी दिखने लगा है। एक ओर जहां अपराधियों में पुलिस का खौफ नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर आम जनता में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर भरोसा बढ़ा है।
दोबारा अपराध पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन दस्तक का उद्देश्य अपराधियों को अपराध से दूर करना और जिले में शांति व्यवस्था को मजबूत करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी चिन्हित अपराधी दोबारा आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Unnao News-Read Also-UP-SIR News-उत्तर प्रदेश : विधान सभा में उठा एसआईआर और आरक्षण का मुद्दा

Show More

Related Articles

Back to top button