
Unnao News – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैंक शाखा प्रबंधकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार उन्नाव में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में किया गया।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बैंक प्रबंधकों से कहा कि वे स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अनावश्यक रूप से पत्रावलियों को निरस्त न किया जाए तथा अधिक से अधिक समूहों को सीसीएल (कैश क्रेडिट लिमिट) वितरण किया जाए।
डीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूह महिलाओं और सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग के आर्थिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इनके माध्यम से महिलाओं का वित्तीय समावेश बढ़ा है, जो देश की जीडीपी में भी परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने बैंकर्स से अपील की कि वे स्वयं सहायता समूहों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर ऋण प्रदान करें ताकि समूह अपने उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार कर सकें।
कार्यशाला में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई। एनआईआरडी हैदराबाद के नेशनल रिसोर्स पर्सन डी.डी. मिश्रा एवं राजेंद्र कुमार झा ने बैंक प्रबंधकों को प्रशिक्षण दिया।
मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृति राज तथा उपायुक्त (स्वतः रोजगार) मुनेश चंद्र ने बैंकर्स को समूहों के सीसीएल से संबंधित दिशा-निर्देश दिए और समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के बारे में जानकारी साझा की।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु बैंक शाखा प्रबंधकों — ललित कुमार मीणा, बैंक ऑफ बड़ौदा बीघापुर शाखा प्रबंधक हेम नारायण सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा हसनगंज शाखा प्रबंधक बिंदा प्रसाद, तथा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ख्वाजगीपुर शाखा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सेनेटरी पैड, नमकीन, मोमबत्ती आदि निर्माण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समूह की महिलाओं को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यशाला का संचालन जिला मिशन प्रबंधक रजीउल हसन ने किया।
वहीं, दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अयोध्या में दीपोत्सव हेतु बनाए गए एक हजार एक वैक्स दीपक जिलाधिकारी गौरांग राठी को भेंट किए। यह दीपक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित किए गए हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त (स्वतः रोजगार) मुनेश चंद्र सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : गोपाल कृष्ण त्रिपाठी